Permanent Account Number PAN Card 2024
पी.ए.एन. (PAN Card) नंबर जिसे परमेनेन्ट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है यह भारत सरकार द्वारा एक यूनीक अकाउंट होता है जिससे व्यक्तिगत और व्यापारिक लेन-देन मे इस्तेमाल करते है | जिसके अंतर्गत आयकर का लेन – देन करने मे इस्तेमाल होता है |
इस पी.ए.एन. (PAN) कार्ड नंबर को व्यक्ति के पहचान के लिए भी किया जाता है | भारत सरकार के द्वारा अभी पी.ए.एन. (PAN) कार्ड नंबर अब आधार कार्ड नंबर से जोड़ना भी अनिवार्य किया है | जो यह नियम नहीं मानता है या किसी कारण वो नहीं जुड़वाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे | भारत सरकार द्वारा आज के समय पी.ए.एन. (PAN) कार्ड बनवाना काफी हद तक सरल कर दिया है |
आज के समय पी.ए.एन. (PAN) घर बैठे खुद या कोई भी सी.स.सी या कोई भी अनलाइन की शॉप मे जाके पी.ए.एन. (PAN) कार्ड बनवाने के लिए Apply कर सकते है जिसकी नुयन्तम फीस 107/- मात्र है | इस पी.ए.एन. (PAN) कार्ड को बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है साथ ही एक कलर फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होता है जब आवेदन पूरी तरह से भर जाता है तब उसके लगभग 3 कार्य दिवस मे पी.ए.एन. (PAN) कार्ड जेनरैट हो जाता है | परंतु पी.ए.एन. (PAN) कार्ड अब तत्काल भी बन जाता है उसके लिए आपको कोई भी सी.एस.सी. सेंटर जाके संपर्क करना होता है |
पी.ए.एन. (PAN) कार्ड UTI और NSDL विभाग के द्वारा ही बनता है | एक बात का विशेष ध्यान रखा जाए एक इंसान का सिर्फ एक ही पी.ए.एन. (PAN) कार्ड होता एक ज्यादा PAN कार्ड का होने मे दण्डनीय अपराध है | एक बार जब pan कार्ड नंबर जेनरैट हो जाता है तब विभाग द्वारा अरिजनल पी.ए.एन. (PAN) कार्ड डाक के माध्यम से भेज भी जाता है|
- DOWNLOAD PAN CARD NUMBER (CLICK HERE)
- LINK PAN CARD AND AADHAAR CARD NUMBER (CLICK HERE)
- CHECK LINK STATUS PAN CARD AND AADHAAR CARD (CLICK HERE)
Note : This Content is written by www.sarkaripostinfo.in
good article